यमुना में जल्द ही दिल्ली का सबसे बड़ा ट्रैकिंग और एडवेंचर ट्रेल बनाया जाएगा



दिल्ली : यमुना नदी के पूर्वी छोर पर बाढ़ क्षेत्र (Flood Area) में जल्द ही 11 किलोमीटर लंबा दिल्ली का सबसे बड़ा ट्रैकिंग और एडवेंचर ट्रेल बनाया जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को सिग्नेचर ब्रिज के पास राजधानी के पहले ट्रैकिंग और एडवेंचर ट्रेल का शिलान्यास किया है।

आपको बता दें कि इस योजना का निर्माण टेरिटोरियल आर्मी (territorial army) की इको बटालियन (Battalion) की ओर से किया जा रहा है। यमुना किनारे ये ट्रैक पूरी तरह से कच्ची सड़क वाला होगा। डूबक्षेत्र में बन रहा ये 11 किलोमीटर का ट्रैक कई तरह के पेड़ों, घास के मैदान, और रंग बिरंगे फूलों के बीच से होकर गुजरेगा। 

ये खूबसूरत ट्रैक आईटीओ बैराज पर असिता तक फैला हुआ होगा। पूरा ट्रैक हरा-भरा होगा और गढ़ी मांडू, शास्त्री पार्क, पुराने रेलवे ब्रिज, गीता कॉलोनी ब्रिज, असिता से गुजरते हुए आईटीओ बैराज तक जाएगा। उन्होंने कहा कि यमुना के बाढ़ क्षेत्र को इस तरह से विकसित किया जाना चाहिए, जहां दिल्ली के लोग खुद को इससे जोड़ सकें और यमुना के पुनरुद्धार में सहभागी बन सकें। इसी मकसद के साथ यमुना का कायाकल्प किया जा रहा है।

द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन