दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर सफर करने वाली लड़की ने दिया आलोचकों को ये जवाब



दिल्ली : देश की राजधानी की लाइफलाइन मेट्रो में एक लड़की के बिकनी पहनकर सफ़र करने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है..कुछ ने इस प्रकार सार्वजनिक जगह पर बिकनी पहनकर निकलने पर नाराज़गी जताई है तो कुछ लोगों ने लड़की का समर्थन किया है..कुछ लोगों का कहना है कि लड़की ने उर्फी जावेद के पहनावे की नक़ल की थी. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस लड़की का नाम रिदम चनाना है उसने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर ख़ुद को मॉडल एक्टर बताया हुआ है…कदम का कहना है कि मैं क्या पहनूँ उसका चयन करने के लिए आज़ाद हूँ, मैंने ऐसा किसी पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं किया है. कदम चनाना ने अचानक सोशल मीडिया पर छा जाने और सार्वजनिक जगह पर इस तरह के पहनावे को लेकर बेबाक़ी से बातचीत की…इस बातचीत में उन्होंने बताया कि वे समाज की आलाचनाओं से कैसे निपटती हैं…रिदम चनाना ने कहा कि मैं क्या पहनूँ, कैसे रहूँ इसका चयन करना मेरी आज़ादी है..मैंने कोई पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं किया था. लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं मुझे इसकी परवाह नहीं है, ये पूछे जाने पर कि क्या आप उर्फ़ी जावेद से प्रेरित हैं तो चनाना ने कहा कि मैं उर्फी से प्रेरित नहीं हूँ. मुझे ये भी नहीं पता कि उर्फी जावेद कौन है..हाल ही में एक दोस्त ने मुझे उसकी तस्वीर दिखाई थी..हालांकी मैं उर्फी की कहानी जानने के बाद उसको देखने लगी हूँ..चनाना ने ये भी बताया कि उसके परिवार के लोग उसकी पसंद और उसके व्यवहार से काफ़ी नाराज़ हैं…उसने बताया कि उसे भी पड़ोसियों से धमकियाँ मिलती हैं…फिर भी उसे इस बात की परवाह नहीं है कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं…

द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन