दिल्ली में तुर्की, सीरिया जैसे भूकंप की स्थिति से निपटने के लिए 'आपदा मित्र' योजना शुरू



दिल्ली : राजधानी में भूकंप के ख़तरे को देखते हुए सरकार और एजेंसियां गंभीर हो गई हैं. इसी कड़ी में भविष्य में भूकंप के संभावित खतरे को देखते हुए आपदा राहत वॉलंटियर्स के नामांकन और ट्रेनिंग के लिए ‘आपदा मित्र’ योजना शुरू की गई है. जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत अब तक 1800 वॉलंटियर्स को ट्रेन्ड और नामांकित किया जा चुका है.

आपको बता दें कि दिल्ली दुनिया की दूसरी सबसे अधिक आबादी वाली मेगा सिटी है. यहां करीब 35 लाख आवास इकाइयों में लगभग 2.5 करोड़ लोग रहते हें. ये घर नियोजित कॉलोनियों, नियमित अनधिकृत कॉलोनियों, झुग्गी बस्तियों, झुग्गियों, अनधिकृत कॉलोनियों में हें. दिल्ली में आवास का पैटर्न बिल्डिंग कोड के अनुसार नहीं है. ऐसे में यहां भूकंप आने की स्थिति में ज्यादा नुकसान की संभावना है.

द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन