बागपत की इस 18 साल की लड़की ने तो कमाल कर दिया, दुनिया हो रही है फैन



बागपत : Youtube पर हर दिन लाखों भारतीय नए हुनर सीखने, रोज़गार पाने और अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए आते हैं. Youtube को ये अवसर मिला है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने में हर एक भारतीय की मदद कर सके. रेणुका पंवार का उदाहरण लें तो उत्तर प्रदेश के बागपत की रेणुका पंवार मशहूर गायिका बनना चाहती थीं. बिना किसी ट्रेनिंग के संगीत को लेकर उनका जुनून उन्हें Youtube पर ले गया. 

रेणुका लगातार अपने सपनों का पीछा करती रहीं और सिर्फ 18 साल की उम्र में Youtube पर ’52 गज का दामन’ गाना रिलीज करके लोकप्रियता हासिल की. गाने की रिलीज के बाद रेणुका और हरियाणवी संगीत दोनों ने अपनी छाप छोड़ी और ये गाना लगातार 12 हफ्तों तक  Youtube के दुनियाभर के टॉप गानों की लिस्ट में #1 रहा. 


रेणुका ने अपने Youtube चैनल के 8.5 लाख से ज्यादा सदस्यों के साथ संगीत के जरिए हरियाणवी संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के अपने को साकार कर लिया. ये उनके परिवार की आय का मुख्य जरिया है.


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन