नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश एरिया सिविल लाइंस में रविवार सुबह रियल एस्टेट कारोबारी राम किशोर अग्रवाल की हत्या कर लूटपाट को अंजाम दिया गया.
दिल्ली के सिविल लाइन्स में बिल्डर रामकिशोर अग्रवाल की हत्या में शामिल लोगों का सीसीटीवी,2 संदिग्ध घर की बाउंड्री वाल कूदकर बाइक से फरार हो जाते हैं,एक शख्स ने पीछे बैग टांगा हुआ है pic.twitter.com/g644LYQYg3
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 2, 2022
अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. सिविल लाइन्स मर्डर के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कोठी की बाउंड्री वाल से 2 लोग कूदते हुए दिख रहे हैं.
इनमें से एक लड़के ने पीछे बैग टंगा है. बाउंड्री फांदकर दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर भाग जाते हैं.
पत्रकार मुकेश सिंह सेंगर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- दिल्ली के सिविल लाइन्स में बिल्डर रामकिशोर अग्रवाल की हत्या में शामिल लोगों का सीसीटीवी, 2 संदिग्ध घर की बाउंड्री वाल कूदकर बाइक से फरार हो जाते हैं,एक शख्स ने पीछे बैग टांगा हुआ है