गुरुग्राम में नाराज KIA कार मालिक ने पोस्टर लगाकर क्यों कहा- 19 लाख में खरीदा है ये कबाड़ा


 

गुरुग्राम : कार ख़रीदते वक़्त कंपनियां ग्राहक के सामने बिछ जाती हैं. लेकिन एक बार कार बिक जाए तो कस्टमर को नानी तक याद दिला दी जाती है. ऐसा ही एक वाकिया गुरुग्राम में देखने को मिला. जहां एक कार मालिक अपनी कार कंपनी से इतना नाराज़ हो गया की गाड़ी Caren पर पोस्टर लगाकर कंपनी को सबक़ सिखाने की ठान ली.


दरअसल KIA कंपनी से नाराज़ एक ग्राहक ने अपनी Caren कार में जो पोस्टर लगाया उसमें लिखा कि ‘KIA की गाड़ी ख़रीदने वाले ग्राहक हो जाएं सावधान, मैंने ये KIA का कबाड़ा 19 लाख रुपए में ख़रीदा है.’ ये पोस्टर लगाकर KIA कार मालिक गुरुग्राम में KIA के शोरूम के आसपास चक्कर लगाते हुए नज़र आया. कस्मटर ने पोस्टर में अपना नंबर भी दिया हुआ है.


आपको बता दें कि KIA ने इसी साल अपनी 7 सीटर MPV Caren बाजार में उतारी है. इस कार का वेटिंग पीरियड काफ़ी ज़्यादा है. कुछ कस्टमर्स ने वेटिंग पीरियड ज़्यादा होने की वजह से भी अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी थी.


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन