दिल्ली की दिनभर की 10 बड़ी ख़बरें, रोज़ पढ़ें और अपडेट रहें



नई दिल्ली:

1 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बड़ी पहल की शुरुआत करने जा रहे हैं. दरअसल ओम बिरला की ये पहल दिल्ली में इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों के लिए शुरू की जाएगी. इस पहल के तहत दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों को निशुल्क भोजन मिलेगा...इन प्रसादम रथों में भोजन को पकाने और गर्म करने की सुविधा है. यह प्रसादम रथ अब शहर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल सहित छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को गर्म, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाएंगे. जानकारी के मुताबिक यह प्रसादम रथ खुद ओम बिरला की ओर से ही उपलब्ध करवाए गए हैं.... इस सेवा का विस्तार जल्द ही दिल्ली के अन्य अस्पतालों तक भी किया जाएगा... 


2 दिल्लीवालों के लिए अच्छी ख़बर है...प्रगति मैदान टनल और रोड कॉरिडोर एक महीने में खुल जाएंगे....उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रगति मैदान सुरंग और सड़क गलियारा परियोजना का स्थल निरीक्षण करने के बाद यह बात कही....उन्होंने कहा कि एक महीने में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा...सिसोदिया ने ट्विटर पर भैरों मार्ग और रिंग रोड पर प्रगति मैदान सुरंग एवं अंडरपास की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.... आपको बता दें यह सुरंग पुराना किला रोड के पास भारतीय राष्ट्रीय खेलकूद परिसर से शुरू होगी और पुनर्विकसित प्रगति मैदान के नीचे से गुजरते हुए प्रगति मैदान बिजली केंद्र के पास रिंग रोड पर उसका समापन होगा...मार्च 2018 में इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.... 


3 मॉनसून के दौरान दिल्ली में वाटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए अब दिल्ली सरकार फुल प्रूफ प्लान तैयार कर रही है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार कर रही है जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिव्यू मीटिंग भी की और प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है....बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को कंसल्टेंट नियुक्त करने संबंधी टाइम लाइन की जानकारी दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सभी एजेंसियों से बात कर दिल्ली को जलभराव से मुक्त करने का सारा काम क्यों न दिल्ली सरकार ले ले, जिससे कि काम तेजी से आगे बढ़ सके. इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए.... अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर की राजधानी बनाने के लिए जलभराव जैसी समस्या का समाधान आवश्यक है, इस दिशा में दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है... दिल्ली सरकार योजना की देखरेख के लिए दो सलाहकार नियुक्त करेगी. एक सलाहकार नजफगढ़ बेसिन का काम संभालेगा. दूसरा सलाहकार यमुना पार और बारापुल्ला का काम देखेगा.... 



4 दिल्ली में इन दिनों चुनावी सुगबुगाहट के बीच सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है. ...दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार आंगनवाड़ी महिलाओं का रोजगार छीन रही है. बीजेपी आंगनवाड़ी महिलाओं और आशा वर्कर्स के साथ खड़ी है. आंगनवाड़ी महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को विधानसभा के अंदर और सड़क पर बीजेपी के द्वारा उठाया जाएगा. जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक बीजेपी आंगनवाड़ी महिलाओं के साथ खड़ी रहेगी. इस बीच दिल्ली के मुद्दों को लेकर बीजेपी 23 मार्च को विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.... 


5  सर्दियां खत्म हो गयी है और अब गर्मी का पारा बढ़ रहा है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले मिलने का सिलसिला जारी है....फिलहाल दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 50 से अधिक मामले पाए जा चुके हैं. नगर निगम की  जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में डेंगू के चार नए मामले पाए गए हैं.... इस हफ्ते चार नए मामले पाए जाने के बाद दिल्ली में अब डेंगू के कुल मामलों की संख्या 52 तक पहुंच गई है.  12 मार्च तक दिल्ली में डेंगू के 48 मामले पाए गए थे. वहीं इस साल जनवरी में 23, फरवरी में 16 और मार्च में अब तक 19 मामले पाए जा चुके हैं.... 


6  दिल्ली के द्वारका में चौथे इंटर-स्टेट बस टर्मिनल यानी ISBT का काम बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है. यह आईएसबीटी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब रहेगा और इससे हरियाणा और पंजाब से आने वाली बसों के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही जल्द ही इस बसअड्डे को द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से भी कनेक्ट करने की योजना है...दिल्ली के द्वारका में बनने जा रहा यह आईएसबीटी करीब 1.5 लाख यात्रियों को सुविधा देगा. माना जा रहा है कि द्वारका के सेक्टर-22 में बनने वाला आईएसबीटी अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बनते ही सबसे पहले 100 बसों के साथ इसकी शुरुआत की जा सकती है. अभी इस समय दिल्ली में आनंद विहार, सराय काले खां व कश्मीरी गेट बस अड्डे हैं.द्वारका के आईएसबीटी पर यात्रियों के लिए लॉन्ज होगा और इसमें मॉडल वॉशरूम होंगे. वहीं यात्रियों के लिए एयर कंडीशनर वेटिंग हॉल, मल्टी लेवल कार पार्किंग और एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से भी लिंक रहेगा


7  दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अब स्टूडेंट्स को सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. पहले की तरह अब कट-ऑफ मार्क्स के आधार पर छात्रों को एडमिशन नहीं मिलेगा. हालांकि सीयूसीईटी के अलावा भी एडमिशन प्रॉसेस में बहुत से बदलाव होंगे, जिनके बारे में छात्रों को जानकारी होनी चाहिए. इनमें से एक बड़ा बदलाव ये है कि छात्रों को स्ट्रीम चेंज करने में परेशानी होगी. उन्होंने जिस विषय से बारहवीं पास की है वे केवल उन्हीं विषयों का एंट्रेंस दे पाएंगे. यही नहीं वे माइनॉरिटी कॉलेज जो पहले अपने खुद के नियमों का पालन करते थे, उन्हें भी अब सीयूसीईटी के आधार पर ही एडमिशन लेने होंगे. हालांकि अभी गाइडलाइंस जारी नहीं हुई हैं...वहीं स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग और नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड में एडमिशन प्रॉसेस में कोई बदलाव नहीं होगा. यहां पहले की ही तरह एडमिशन दिया जाएगा... फिल्हाल अभी गाइंडलाइंस फाइनल नहीं हुई हैं और इनमें बदलाव संभव है... 


8 विभाजन के समय से पाकिस्तान पर भारत का बकाया एक लाख करोड़ रुपये वसूल करने का निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार करने से दिल्ली हाई कोर्ट ने इन्कार कर दिया....याचिकाकर्ता ओम सहगल ने याचिका में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राशि की वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है....याचिका पर सुनवाई करते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस नवीन चावला की पीठ ने कहा कि यह एक सरकारी नीतिगत मामला है और इस संबंध में अदालत द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किया जा सकता है....पीठ ने कहा कि सरकार इस मामले से अवगत है और वह जो चाहे कदम उठा सकती है....पीठ ने इन टिप्पणियों के साथ याचिका का निपटारा कर दिया.... 


9इस बार गर्मियों में बिजली खपत के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने के अनुमान है. राजधानी दिल्ली में इन गर्मियों में बिजली की पीक डिमांड आठ हजार मेगावॉट के पार जा सकती है. पिछले साल शहर में पीक डिमांड 7323 मेगावॉट रही थी... पिछले साल गर्मियों में बीआरपीएल क्षेत्र में बिजली की मांग 3118 मेगावॉट थी, जो इस साल 3500 मेगावॉट पहुंच सकती है.....दिनों दिन बढ़ रही बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बीएसईएस पूरी तरह तैयार है. बढ़ती डिमांड को देखते हुए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है, ताकि आने वाली गर्मियों में दक्षिण, पश्चिम, मध्य और पूर्वी दिल्ली के 1.80 करोड़ निवासियों को पूरी बिजली मिले... 


10  दिल्ली के लोगों के लिए गर्मी का सितम दिन व दिन बढ़ रहा है.... मार्च के महीने में इस बार काफी गर्मी है, जो कि हर साल के मुकाबले काफी अधिक है. दिल्ली की गर्मी का कहर इस कदर जारी है कि सड़कों पर लोग कम निकल रहे हैं. माना जा रहा है कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते गर्मी दिल्ली में काफी बढ़ेगी.... इसलिए आप भी अपनी सेहत का ध्यान रखें...

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन