अमेरिका में हाहाकार, अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल


 

लेविस्टन : अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ली रही हैं. ताजा मामला मेने राज्य के लेविस्टन से आया है. एक शख्स की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर हैं. पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.व्हाइट हाउस ने कहा, 'राष्ट्रपति ने लेविस्टन, मेने में हुई गोलीबारी के बारे में मेने के गवर्नर जेनेट मिल्स, सीनेटर एंगस किंग और सुसान कोलिन्स और कांग्रेसमैन जेरेड गोल्डन से व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात की है और इस भयानक हमले के मद्देनजर हरसंभव सहायता देने की पेशकश की.'

द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन