Haryana News: फरीदाबाद से पलवल तक होगा Metro Rail का विस्तार, CM खट्टर ने प्रदेश को क्या गिफ्ट दिए


 

फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो के विस्तार को मंजूरी देने की घोषणा की है. सीएम मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद लोकसभा की रैली में शिरकत करने पहुंचे थे. गौरवशाली रैली का आयोजन मोदी सरकार के नौ साल-बेमिसाल कार्यक्रम के उपलक्ष्य में किया गया था. इसी दौरान सीएम खट्टर ने बहुप्रतीक्षित फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो विस्तार से जुड़ी इस जानकारी को जनता के साथ साझा किया. इस मेट्रो परियोजना को हरियाणा सरकार ने अपने बजट में भी पूरा करने का वादा किया था. फरीदाबाद में गौरवशाली रैली का आयोजन केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की ओर से किया गया था.

सीएम मनोहर लाल ने रैली के दौरान दो बड़ी घोषणाएं की. इनमें बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो चलाने और पलवल से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि मेट्रो को मंजूरी दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री से बात करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले मेट्रो को हरी झंडी मिल सकती है. सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ सालों में बेमिसाल काम किए हैं. इनमें दिल्ली-बडौदा-मुंबई एक्सप्रेस वे, दिल्ली से आगरा तक नेशनल हाईवे को फोर से सिक्स लेन, जेवर एयरपोर्ट, हाईवे, मेट्रो, इंडस्ट्री के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. सरकार ने शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुविधाएं और सम्मान देने का काम किया है.

द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन