हर घर तिरंगा कैंपेन के लिए बनी खास साइट, तिरंगे के साथ अपलोड करें फोटो फिर मिलेगा सर्टिफिकेट


 हर घर तिरंगा: आजादी के अमृत महोत्‍सव पर केन्‍द्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. जो 13 अगस्‍त से 15 अगस्‍त तक चलने वाला है. इस अभियान में लोगों की भागीदारी को ऑनलाइन करने के लिए केन्‍द्र सरकार ने एक वेबसाइट लॉन्च की है. इस साइट पर आप तिरंगे के साथ अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हैं, साथ ही अपने तिरंगे की लोकेशन को ऑनलाइन पिन भी कर सकते हैं. जानें आप इस प्रोग्राम में कैसे हिस्सा ले सकते हैं. 

वेबसाइट का क्‍या नाम है?

Har Ghar Tiranga अभियान के लिए केन्‍द्र सरकार ने https://harghartiranga.com/ वेबसाइट को लॉन्च किया है. खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ से भी ज्‍यादा लोग अपनी फोटो इस पर अपलोड कर चुके हैं और 4 करोड़ से भी ज्‍यादा लोगों ने तिरंगे को पिन किया है. तिरंगे को पिन करना मतलब जहां आपने तिरंगा लगाया है उसे उस वेबसाइट पर ऑनलाइन टैग करना.  

अपनी फोटो कैसे लगाएं? जान लीजिए पूरी प्रक्रिया

1. https://harghartiranga.com/ पर जाइए
2. इसके बाद Upload Selfie With Flag पर क्लिक कीजिए.
3. फिर आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी है. फोटो तिरंगे के साथ होनी चाहिए. 
4. अब आपको फोटो अपलोड होने का मैसेज आ जाएगा.  

तिरंगा पिन कैसे होगा? 

1. https://harghartiranga.com/ पर जाइए
2. ‘Pin A Flag’ पर क्लिक कीजिए.
3. अपना नाम और मोबाइल नम्‍बर डालें. 
4.  इसके बाद आपसे लोकेशन एक्सेस की मंजूरी मांगी जाएगी. 
5. एक्‍सेस देने के बाद आप अपने तिरंगे को पिन कर सकते हैं. 
6. उसके बाद आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन