नेपाल लापता विमान मस्टैंग के कोवांग में मिला, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार


ब्रेकिंग न्यूज़ : नेपाल के पर्वतीय इलाके में एक पॉपुलर टूरिस्ट रूट (Tourist Route) पर उड़ रहा एक छोटा विमान (Air plane) सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे लापता हो गया था. अधिकारियों ने बताया था कि इस विमान में चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे. विमान ने जोमसोम पर्वतीय शहर के लिए 15 मिनट की निर्धारित उड़ान भरी थी. उसका उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद एयरपोर्ट टॉवर से संपर्क टूट गया था.

जानकारी के मुताबिक नेपाल एयरलाइन का लापता एयरक्रॉफ्ट मस्टैंग के कोवांग में मिला है. विमान की स्थिति के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. 


नेपाल की सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के तहत लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेपाल सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर बढ़ रही है.

द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन