भगवंत मान सरकार का ऐलान, पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट मुफ़्त बिजली



चंडीगढ़: पंजाब में सत्ता पर क़ाबिज़ होने के बाद आम आदमी पार्टी एक बाद एक राज्य में बड़ा ऐलान कर रही है. अब आप की भगवंत सरकार ने सबसे बड़े को पूरा करने का ऐलान कर दिया है. 

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने 1 जुलाई से घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की ऐलान किया है.

राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे लेकिन उससे पहले राज्य के हर अख़बार के पहले पन्ने पर पंजाब सरकार के विज्ञापन में इसकी जानकारी दी गई है.

आम आदमी पार्टी सरकार ने इस विज्ञापन को ‘30 दिन का रिपोर्ट कार्डशीर्षक से छपवाया है.



राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार को बने एक महीना हो गया है. इस दौरान सरकार ने अख़बार में विज्ञापन छापकर जानकारी दी है कि सरकार ने इस दौरान क्या-क्या किया.

विज्ञापन में बताया गया है कि 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ़्त बिजली के अलावा राशन की घरों तक डिलीवरी की घोषणा और 25,000 नई सरकारी नौकरियों का ऐलान किया गया है.

पंजाब सरकार का वादा है कि वो 35,000 ठेका आधारित कर्मियों को नियमित करेगी.

आप को बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली मुफ़्त कर रखी है. उसी की तर्ज़ पर दिल्ली के सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ़्त करने का करने का वादा किया था.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन