हिमाचल प्रदेश को लद्दाख से जोड़ने के लिए Shinku La दर्रे पर बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग



शिमला : लद्धाख जाने वालों के लिए खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश को लद्दाख से जोड़ने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) शिंकुला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बनाएगा. ये सुरंग 16,580 फुट की ऊंचाई पर होगी. 


BRO के डॉयरेक्टर ले. जनरल ने शनिवार को बताया कि इस साल जुलाई से सुरंग का कंस्ट्रक्शन शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 2025 तक पूरी होने वाली ये सुरंग जांस्कार वैली की अर्थव्यवस्था को बदल देगी.


फिलहाल मनाली से लेह रोड पर दारचा तक 101 किलोमीटर का ट्र्रैवल करना पड़ता है और उसके बाद दारचा से शिंकू ला दर्रे की ओर मुड़कर जांस्कार वैली में जाना पड़ता है. जिसमें काफ़ी समय ख़राब होता है.

द भारत ख़बर 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन