दिल्ली परिवहन विभाग में निकली है नौकरियां, 46 हजार से ज्यादा सैलरी, आप भी करें Apply


 

दिल्ली : बेरोज़गारी के इस काल में नौकरियाँ ढूँढना मुश्किल होता जा रहा है लेकिन जो युवा दिल्ली में नौकरी ढूँढ रहे हैं या फिर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली परिवहन निगम यानि डीटीसी ने 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 357 पदों पर भर्तियां की जाएगी. 


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत GFX in असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट फिटर, असिस्टेंट फोरमैन के 357 पदों पर भर्ती की जाएगी. DTC के इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मई 2022 है. ये पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं.


अब आपको बताते हैं कि किन-किन पदों के लिए डीटीसी ने कितनी भर्तियाँ निकाली हैं…इनमें


असिस्टेंट फोरमैन- 112 पद

असिस्टेंट फिटर - 175 पद

असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन - 70 पद


अब जान लेते हैं कि इन पदों पर ऐप्लाय करने के लिए एजुकेशन क्वालिफ़िकेशन क्या माँगी गई है..और कितनी सैलरी मिलेगी…डीटीसी के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के हिसाब से है.


जैसे फोरमैन पद के लिए ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. सैलरी डिटेल्स की बात करें तो इन पदों के लिए सैलरी भी पद के अनुसार अलग है. 

एसओ और असिस्टेंट फोरमैन पद के लिए सैलरी 46,374 रुपए है. 

फिटर और इलेक्ट्रीशियन पद के लिए सैलरी 17,693 रुपए है...


अगर आप इन भर्तियों के लिए ऐप्लाए करना चाहते हैं तो डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आप इस ख़बर को अपने क़रीबियों को शेयर कर सकते हैं जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं. 


द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन