दिल्ली से चलेंगी DTC की आलिशान इंटर स्टेट बसें, जानिए 300 KM तक कौन से रहेंगे 203 रूट



दिल्ली : राजधानी दिल्ली के दो सौ से तीन सौ किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है….दिल्ली की केजरीवाल सरकार 1600 बसों के साथ इंटर स्टेट प्रीमियम बस सर्विस शुरू करने जा रही है…बसों का परिचालन देश की राजधानी दिल्ली से दो सौ से तीन सौ किलोमीटर के दायरे में आने वाले गंतव्य स्थलों तक किया जाएगा…ये बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी…इनमें जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी इक्विमेंट जैसी सुविधाएँ मिलेंगी…यात्री चाहे तो सीधे बसों की निगरानी के लिए बनाए जा रहे मॉनिटरिंग रूम से जुड़ सकेंगे…


ये आलिशान बसें पाँच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के लिए अलग अलग रूट्स पर चलेंगी..इनमें कुल 203 गंतव्य स्थल होंगे जहां यात्रियों को आवाजाही करना आसान होगा…इनमें दो सौ किलोमीटर के दायरे वाले रूट पर कुल एक सौ तेरह बसें चलेंगी और उससे ज़्यादा लंबे रूट पर 90 गंतव्य स्थल तय चिन्हित किए गए हैं…सरकार ने जिन प्रमुख गंतव्य स्थलों को फ़ोकस किया है उनमें हरिद्वार, आगरा, मथुरा, मेरठ, चंडीगढ़, लुधियाना, जयपुर शामिल हैं..दो सौ किलोमीटर तक के रूट पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएँगी और इससे ज़्यादा किलोमीटर लंबे रूट पर सीएनजी और डीज़ल बसें चलाई जा सकती हैं…लेकिन बसों का बीएस-6 कैटगरी का होना अनिवार्य होगा…


ये इंटर स्टेट बस सेवा भले ही डीटीसी परमिट के तहत चलेंगी लेकिन इनमें महिलाओं के लिए मुफ़्त सफ़र की सुविधा नहीं होगी…प्रीमियम बसों का किराया कितना होगा ये भी अभी तक तय नहीं है….अभी सरकार इसके परिचालन मॉडल पर काम कर रही है… जानकारी के मुताबिक़ इस योजना को लेकर डीटीसी बोर्ड ने पहले ही मंज़ूरी दे दी है…शुक्रवार को इस योजना को लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है..इंटर स्टेट प्रीमियम बस सर्विस में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल कने की योजना है…डीटीसी प्राइवेट बस संचालकों को टेंडर के ज़रिए चयन करेगी…


द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन