मुंबई के बाद दिल्ली में APPLE स्टोर की शानदार ओपनिंग, टिम कुक ने खुद किया ग्राहकों का स्वागत



दिल्ली : प्रीमियम कंपनी एप्पल के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है. कंपनी ने भारत में अपने दूसरे स्टोर की ओपनिंग की है. एप्पल के सीईओ टिम कुक 7 साल बाद भारत यात्रा के दौरान एपल का दूसरा ऑफिशियल रिटेल स्टोर ओपन कर चुके हैं. स्टोर ओपनिंग से पहले ही राजधानी दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के बाहर यूजर्स का जमावड़ा लग चुका था. दिल्ली से पहले मुबंई में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर 2 दिन पहले ही खुला है.


हालाँकि दिल्ली के साकेत में खुला एपल का दूसरा स्टोर मुंबई में खुले स्टोर से साइज में छोटा है. साकेत स्टोर में 70 से ज्यादा टीम मेंबर्स की सुविधा मौजूद रहेगी. कंपनी के इस स्टोर के लिए एक्सपर्ट्स 18 राज्यों से चुने गए हैं. खास बात ये है कि एक्सपर्ट्स 15 भाषाओं से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान रखते हैं.



आपको बता दें कि मालूम हो कि टिम कुक दिल्ली स्टोर की ओपनिंग के लिए एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच चुके थे. वह स्टोर ओपनिंग से पहले राजधानी में अलग-अलग जगहों की विजिट कर भारते के कल्चर को जान रहे थे.


द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन