नोएडा में दिसम्बर से देना होगा पानी का बिल, जानें प्लान

नोएडा. कार-बाइक (Car-Bike) धोकर, जरूरत से ज्यादा पानी बगीचे में और जमीन पर छिड़काव कर बर्बाद करना अब आसान नहीं होगा. दिसम्बर से एक-एक बूंद पानी का हिसाब देना होगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) हाउसिंग सोसाइटी और दूसरे संस्थानों मे पानी के मीटर लगवाने जा रही है. अथॉरिटी का दावा है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते से पानी के मीटर (Water Meter) लगाने का काम शुरू हो जाएगा. 25 अगस्त तक बैंग्लूरू (Bangalore) से मीटर नोएडा पहुंच जाएंगे. यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा. इसके तहत 5 हजार परिसरों में मीटर लगाने का काम किया जाएगा. यह पूरी तरह से हाईटेक मीटर हैं. किस घर में पानी का कितना इस्तेमाल हुआ है इसकी रीडिंग मीटर खुद ही सिस्टम को भेज देगा.

नोएडा में अभी यह है वॉटर टैक्स लेने का तरीका

नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो फिलहाल नोएडा में प्लाट साइज के हिसाब से वॉटर टैक्स वसूला जा रहा है. जैसे रेजिडेंशियल, इंस्टिट्यूशनल और इंडस्ट्रियल प्लाट के हिसाब से वॉटर टैक्स के रेट अलग-अलग हैं. अगर रेजिडेंशियल 30 वर्गमीटर प्लाट की बात करें तो 60 रुपये वॉटर चार्ज के और 24 रुपये टैक्स लिया जाता है. इंस्टिट्यूशनल और इंडस्ट्रियल में इसी साइज के प्लाट के लिए 130 रुपये वॉटर चार्ज और 120 रुपये टैक्स लिया जाता है. कामर्शियल 180 वॉटर चार्ज और 120 रुपये टैक्स के लिए जाते हैं. ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और गांव में पानी के बिल फिक्स हैं.

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन