'2611' बाइक नंबर लेने के लिए उदयपुर हत्याकांड के आरोपी ने अलग से दिए थे 5000 रुपये - सूत्र


उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक, हत्यारों ने अपनी बाइक के लिए '2611’ नंबर की प्लेट प्राप्त करने के लिए अलग से 5000 रुपये दिए थे. दरअसल, इस मामले में आतंकी एंगल आने के संकेत के बाद से पुलिस इस नंबर को उस तारीख से जोड़ रही है, जब मुंबई में सबसे भयानक आतंकी हमला हुआ था. 

ये वही वाहन है, जिसमें दो हत्यारे गोस मोहम्मद और रियाज अख्तरी टेलर कन्हैया लाल का गला रेत कर फरार हो गए थे. रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 27 AS 2611 वाली ये बाइक उदयपुर के धन मंडी पुलिस स्टेशन में पड़ी है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराधी रियाज ने जानबूझकर '2611' नंबर मांगा और इस नंबर प्लेट के लिए ₹5,000 अतिरिक्त दिए. पुलिस इस बाइक नंबर के जरिए वारदात के असली कारणों की तह तक पहुंचना चाहती है. पुलिस सूत्रों ने  बताया कि रियाज के पासपोर्ट से पता चलता है कि वो साल 2014 में नेपाल भी गया था.

द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन