Breaking News : दिल्ली के अलीपुर इलाक़े निर्माणाधीन गोदाम की दीवार ढहने से 5 मज़दूरों की मौत, 14 अन्य घायल



नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलीपुर में स्थित एक गोदाम की शुक्रवार को दीवार ढह गई जिसके नीचे दबने से 5 मज़दूरों की मौत हो गई. 


इस हादसे में अब तक 14 लोग घायल हो चुके है. जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


20 से 25 मज़दूर कर रहे थे काम


बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 20 से 25 मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे. ऐसे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है. 


NDRF ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन


वहीं एनडीआरएफ ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. 14 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 


घायलों में 2 मज़दूरों की हालात गंभीर


7 घायल खतरे के बाहर हैं. जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. 


पुलिस प्रशासन रेस्क्यू अभियान चला रहा है. घायल लोगों को इलाज के लिए राजा हरीश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया है. 


बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बावजूद डीएम व एसडीएम कार्यालय अवैध गोदामों के निर्माण को नहीं रोक रहा था. 

दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन