पूर्वी लद्दाख में देखे गए चीन के लड़ाकू विमान, भारतीय वायुसेना अलर्ट



लद्दाख : कई दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पूर्वी लद्दाख में चीनी लड़ाकू जेट भारतीय सैन्य बलों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले तीन से चार हफ्तों से चीन के फाइटर जेट नियमित रूप से एलएसी के करीब उड़ान भर रहे हैं. 

वहीं, भारतीय वायु सेना के जवान भी चीन की हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. चीन के जे-11 समेत कई लड़ाकू विमान LAC के पास ही उड़ान भर रहे हैं.वहीं, हाल ही में इस इलाके में 10 किलोमीटर के कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर लाइन के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं. 

इसके जवाब में इंडियन एयरफोर्स ने मिग-29 और मिराज 2000 सहित अपने सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमानों को उन्नत ठिकानों पर तैनात कर दिया है. अगर चीन भारत को जरा सा भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो ये लड़ाकू विमान कुछ ही पलों में चीनी गतिविधियों का जवाब दे सकते हैं.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन