Kanpur Violence: PM Modi और राष्ट्रपति के दौरे के बीच कानपुर में हिंसा, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का विरोध

 


कानपुर : पैगंबर मोहम्मद साहब पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर की गई कथित विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार दोपहर हिंसा हुई है.  जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा और पथराव कर कई गाड़ियां तोड़ दी गई. इस दौरान फायरिंग के साथ बमबाजी भी हुई. 


जानकारी के मुताबिक़ पथराव में आधा दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. बवाल की सूचना पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंचा और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया.


बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर लोगों की भीड़ जुटने शुरू हो गई. आरोप है कि प्रदर्शन के बाद वर्ग विशेष की ओर से पथराव शुरू हो गया. जवाब में दूसरी तरफ से भी पथराव किया गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

द भारत खबर


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन