दिल्ली वालों को गर्मी से मिलेगी राहत! आईएमडी ने तापमान और बढ़ने पर ये बताया



नई दिल्ली: दिल्ली में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे दिल्लीवालों के लिए थोड़ी राहत की ख़बर है. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में चक्रवातअसानीके कारण भारी बारिश और समुद्र में तूफान की स्थिति के चलते उत्तर भारत में लू कम हो सकती है. 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्लीवासियों को भी हवा में कुछ ठंडक महसूस हो सकती है. बुधवार शाम और गुरुवार सुबह के समय इस चक्रवात के कारण मौसम में बीते दिनों के मुकाबले ठंडक रह सकती है. हालांकि गर्मी से दिल्ली वालों को राहत नहीं मिलने वाली है

आईएमडी के अनुसार इस वीकेंड लू के कारण पारा दो से तीन डिग्री तक बढ़ जाएगा, जिससे लोगों को आम दिनों के मुकाबले ज्यादा गर्मी लगेगी.

असानीचक्रवात के चलते चल रही लू

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा मेंअसानीचक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आंध्र प्रदेश तट के करीब बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य तक पहुंचने की आशंका है

इस बदलाव के कारण ही बंगाल की खाड़ी से ठंडी हवाएं दिल्ली की ओर सकती हैं. आईएमडी ने 11 और 12 मई को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की भी भविष्यवाणी की है

इन दिनों चलेगी हीट वेव

वहीं, 13 से 15 मई हीट वेव की चेतावनी दी गई है. इन तीन दिनों में लू के थपेड़े परेशान करेंगे. साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनो में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच सकता है.

मंगलवार की बात करें तो दिल्ली में सभी जगह पुरवैया हवाओं के कारण तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में सभी इलाकों में तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच दर्ज किया गया

मौसम विभाग के अनुसार ठंडी हवाओं के कारण बुधवार को भी तापमान में कुछ गिरावट रहेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस पास रहेगा

ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह दिल्ली में बादल छाए रहने के कारण कुछ राहत थी लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत से एक बार फिर मौसम पलट चुका है और लगातार गर्मी बढ़ रही है.

दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन