द‍िल्‍ली के 300 होटल माल‍िकों को केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत, नहीं होंगे सील, रद्द क‍िए सील‍िंग नोट‍िस के आदेश


दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने राजधानी के 300 होटलों को सीलिंग से बड़ी राहत दी है. सरकार ने नए आदेशों के बाद इन होटलों पर लटकी सील‍िंग की तलवार अब हट गई है. द‍िल्‍ली सरकार के दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति यानि DPCC की ओर से करोल बाग और पहाड़गंज क्षेत्र के 300 होटल मालिकों को होटल को सील करने के नोट‍िस जारी क‍िए गए थे. लेक‍िन अब सरकार ने इस नोट‍िस को कैंस‍िल कर द‍िया है.


आपको बता दें कि एसडीएम करोल बाग की ओर से कार्रवाई करते हुए 10 होटलों को पहले ही सील क‍िया जा चुका है. लेक‍िन अब सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से रोजी रोजगार का दंश झेल रहे इन होटल मालिकों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने फैसला क‍िया है क‍ि इन होटलों के सील नहीं करने से हजारों लोगों को म‍िल रहे रोजगार से वंच‍ित होने से बचाया जा सकेगा.


करोल बाग के आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को पत्र लिखकर इन 400 होटलों को बंद होने से बचाने का निवेदन करते हुए इस नोटिस को रद्द करने का अनुरोध किया था. जिसको ध्यान में रखते हुए सीलिंग नोटिस के आदेश रद्द कर दिए गए हैं.


द भारत ख़बर 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन