4 अक्टूबर से चलेगी कोलकाता-अजमेर सुपर फास्ट, बुकिंग हुई शुरू


 जयपुर. त्यौहारी सीजन (Festive season) एक बार फिर से शुरू हो चुका है. दशहरा आने वाला है. उसके बाद देश का सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली भी है. ऐसे में लोगों ने अभी से ट्रेनों में टिकट बुकिंग देखना शुरू कर दिया है. रेलवे भी इसे लेकर पूरी तरह से तैयार है. इसी कड़ी में पहली त्योहारी स्पेशल ट्रेन पूजा सुपर फास्ट (Kolkata-Ajmer Puja Super Fast) का संचालन शुरू किया जा रहा है. ये ट्रेन कोलकाता और अजमेर के बीच चलेगी. यह ट्रेन 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. यात्री अभी से इस ट्रेन में अपनी बुकिंग करवा सकते हैं. जल्द ही कुछ और नई ट्रेनों का संचालन दीवाली को देखते हुए किया जाएगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिवाली स्पेशल के तहत कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा सुपर फास्ट ट्रेन का संचालन किया जायेगा. यह ट्रेन 4 ट्रिप करेगी. पूजा सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सर्विस का संचालन वाया आसनसोल, पटना, प्रयागराज, आगरा फोर्ट और जयपुर होते हुए किया जायेगा. इस ट्रेन से त्योहारी सीजन में दूरदराज के इलाकों से अपने घर जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.

कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार को होगी रवाना
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन 4 ट्रिप करेगी. ट्रेन कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 2 बजे रवाना होकर बुधवार को शाम 5.10 बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां ट्रेन का 10 मिनट का ठहराव होगा. उसके बाद यह 5.20 बजे रवाना होकर बुधवार शाम को 7.40 बजे अजमेर पहुंचेगी.

अजमेर से पांच अक्टूबर को शुरू होगा संचालन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक संचालित होगी. इसके भी चार फेरे होंगे. यह ट्रेन अजमेर से प्रत्येक बुधवार को रात को 10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.10 बजे जयपुर पहुंचेगी. 10 मिनट के ठहराव के बाद 12.20 बजे जयपुर से रवाना होगी. उसके बाद यह शुक्रवार को तड़के 5 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

पूजा सुपर फास्ट ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
पूजा सुपर फास्ट ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, टूण्डला, आगराफोर्ट, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी. कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिवाली फेस्टिवल को देखते हुये जल्द ही अन्य मार्गों पर भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जायेगा.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन