दिल्ली मेट्रो में लेडीज सीट के ऊपर कंडोम के विज्ञापन, भड़के लोग

नई दिल्ली: देश के सबसे समृद्ध मेट्रो की बात करें तो वह दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ही है. दिल्ली मेट्रो को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr) की जान भी कहा जाता है क्योंकि लोग शहर में लंबे सफर के लिए इसका ही प्रयोग करते हैं. ऐसे में इसका संचालन करने वाली संस्था यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) मेट्रो की ट्रेनों में विज्ञापन भी लगाती है जो कि आर्थिक रूप से सही भी है लेकिन एक विज्ञापन के कारण ही डीएमआरसी की मुसीबतें बढ़ गई है. इसकी वजह यह है कि मेट्रो के कोच की एक महिला सीट के ऊपर कंडोम का विज्ञापन लगा हुआ था जो कि आपत्तिजनक माना जा रहा है. 

दरअसल, मेट्रो के एक कोच में महिला सीट के ऊपर कंडोम का विज्ञापन लगा है जो कि लोगों के लिए असहजता का संकेत दे रहा है. वहीं इस विज्ञापन की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसके चलते डीएमआरसी को निशाने पर लिया जा रहा है. वायरल हो रही फोटो की बात करें तो  मेट्रो के अंदर महिलाओं के लिए रिजर्व सीट के ऊपर कंडोम का एक विज्ञापन लगा हुआ है. 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन