PoK में चीन का नया हथकंडा, पाक सेना के लिए बंकर बना रही है चीनी कंपनी, दफ्तर भी खोला

दिल्ली : भारत के खिलाफ चीन नापाक हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहा है. भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने मोदी सरकार को इस बात की जानकारी दी है कि एक चीनी निर्माण कंपनी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि PoK में अपना ऑफिस बनाया है. साथ ही कंपनी मुजफ्फराबाद और अथमुकम से सटे इलाकों में हो रहे कामों को नियंत्रित कर रही है. 

सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि चीनी कंपनी मई से पाकिस्तानी सेना के लिए बंकरों का नवीनीकरण और नए निर्माण कर रही है. चीनी कंपनियों ने पहले भी पीओके में निर्माण किया है, लेकिन ये पहली बार है जब एलओसी पर इस तरह की परियोजना शुरू की गई है. ये इलाका पीओके की नीलम घाटी से सटे केल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना 32 डिवीजन के अंतर्गत आता है. बीजिंग ने पहले अपने जवानों और मशीनों को राजस्थान में बीकानेर के सामने पाकिस्तानी धरती पर भेजा था. यहां एक फॉरवर्ड एयरबेस को अपग्रेड किया गया था और 350 से अधिक स्टोन बंकरों और सीमा चौकियों का नवीनीकरण किया गया था.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन