दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरी से आम जनता के लिए मुफ्त पौधे बाटें जाएंगे, देखिए लिस्ट



दिल्ली : दिल्लीवासियों को राजधानी की 14 सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे बाटें जाएंगे ताकि लोग अपने- अपने घरो में वृक्षरोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे . इनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले 13 औषधीय पौधे जैसे आमला , अमरुद ,अर्जुन ,कढ़ी पत्ता ,घृत्त कुमारी , गिलोय ,जामुन ,नीम ,निम्बू ,सहजन ,तुलसी ,बेल पत्र ,बहेड़ा शामिल है .

इस साल सरकार द्वारा लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण किया जाएगा . इसके तहत विभाग द्वारा 14 सरकारी नर्सरी की लिस्ट दिल्ली के नागरिकों के लिए जारी की गई है . इस लिस्ट में हरेक नर्सरी के नोडल अधिकारी का नंबर भी दिया गया है जिससे लोगों को पौधे लेने में आसानी हो. 

इन 14 नर्सरी में सेंट्रल दिल्ली की आनंद विहार, आईटीओ , कमला नेहरू , कोंडली, वेस्ट दिल्ली की रेवला खानपुर , खड़खड़ी जटमाल, बरार स्क्वायर, बिरला मंदिर, उत्तरी दिल्ली की पूठकलां , कुतुबगढ़, मामुरपुर, अलीपुर और दक्षिण दिल्ली की तुग़लकाबाद , हौज़ रानी नर्सरी शामिल है .

द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन