दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले सावधान, 1800 FIR दर्ज, 1400 जेबतराशी और पर्स चोरी की



दिल्ली : मेट्रो में बढ़ती भीड़भाड़ के साथ ही मोबाइल चोरी और जेबतराशी की घटनाएं फिर बढ़ने लगी हैं. कोरोना काल में आपराधिक घटनाओं का गिरता ग्राफ एक बार फिर चढ़ने लगा है. ऐसी घटनाएं ज्यादा भीड़भाड़ वाले इंटरचेंज स्टेशनों के नजदीक होती हैं.


यात्रियों की सुरक्षा के लिए DMRC की तरफ से बराबर उदघोषणा की जाती है ताकि उन्हें वित्तीय नुकसान से बचाया जा सके. मेट्रो पुलिस के मुताबिक, ऐसी घटनाएं खासतौर पर आईएसबीटी कश्मीरी गेट, राजीव चौक सहित सभी बड़े इंटरचेंज स्टेशनों पर ऐसी घटनाएं होने की आशंका अधिक रहती है.


मेट्रो पुलिस के मुताबिक इस साल अब तक 1800 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. इनमें करीब 1400 घटनाएं जेबतराशी और पर्स चोरी की घटनाओं से संबंधित है. 400 शिकायतें दूसरे तरह के अपराधों से संबंधित हैं. औसतन हर महीने दिल्ली मेट्रो में ऐसी 200 घटनाएं हो रही हैं. मेट्रो पुलिस की मुस्तैदी से इस साल अब तक दर्ज होने वाले करीब 57 फीसदी मामले सुलझाए जा चुके हैं.

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन