देश भर डराने लगा कोरोना वायरस, बीते दिन 30 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ सामने आए इतने केस



नई दिल्ली भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस (India Covid 19 Update)डराने लगा है. देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 17 हज़ार 336 नए मामले सामने आए हैं.


कोरोना (Covid 19) के मामलों में एक दिन के बाद ये सीधा 30.2 फीसदी का उछाल हैवीरवार को कुल 13,313 नए मामले सामने आए थे.  इसके साथ ही देश में कुल कोरोना (Coronavirus All Cases India) संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है


बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई हैअबतक देश में कोविड (covid 19) से कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की मौत हो चुकी हैकोविड से मौत की दर भी बढ़कर अब 1.21 फीसदी हो गई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में कुल एक्टिव केस (Covid 19 Active Case) की संख्या बढ़कर 88 हजार के पार हो गई हैफिलहाल देशभर में 88,284 सक्रिय मरीज हैंएक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.20 फीसदी हो गया है.

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029  मरीज ठीक हुए हैंअब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 27 लाख, 49 हजार, 056 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

आपको बता दें कि IIT कानपुर ने पहले ही चेता दिया था कि जून में एक बार कोरोना (Coronavirus) की रफ़्तार बढ़ेगी और जुलाई में ये पीक पर हो सकती है. IIT कानपुर की इससे पहले की गई भविष्यवाणी सही साबित हुई है. 

IIT कानपुर के मुताबिक़ जून के आख़िर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ेंगे और जुलाई-अगस्त में कोरोना पीक पर होगा. यह कोरोना की चौथी लहर (Covid 19 4th Wave) हो सकती है. 

दिव्यांशी शर्मा

मेरे बारे में जान कर क्या करोंगे। लिखने का कोई शोक नहीं। जब लिखने का मन करता है तो बस बकवास के इलावा कोई दुसरी चीज दिखती ही नहीं है। किसी को मेरी बकवास अच्छी लगती है किसी को नहीं। नहीं में वे लोग है जो जिंदगी से डरतें है और बकवास नहीं करते। और मेरे बारे में क्या लिखू।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन