LPG price hike: बिगड़ेगा किचन का बजट, दिल्ली में कुकिंग गैस सिलेंडर 1,000 रुपये के पार पहुंचा

 


नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही जनता अब और परेशान होगी. पेट्रोल , डीजल, CNG और सब्ज़ियों के बाद अभी कुछ दिनों पहले ही दामों में बढ़ोतरी देखने के बाद आज गुरुवार यानी 19 मई, 2022 गैस सप्लाई कंपनियों ने एक बार फिर से गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है (LPG Price Hike) . रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के दाम प्रति सिलेंडर 3.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. ताजा सूचना के हिसाब से अब दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये हो गई है. बता दें कि इस महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को दूसरी बार बढ़ाया गया है. राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की कीमत को लेकर जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गैर रियायती 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,003 रुपये हो गयी है. ये नई कीमतें 19 मई की सुबह से लागू हो चुकी हैं. 

दिल्ली में जहां 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये पर पहुंची है, वहीं, 19 किलोग्राम के एक सिलेंडर का रेट 2,354 रुपये हो गया है. चार बड़े मेट्रो शहरों में 14.2 किलो का सिलेंडर जहां सबसे ज्यादा महंगा कोलकाता में 1,029 रुपये पर बिक रहा है. वहीं, 19 किलो का सिलेंडर चेन्नई में 2,507 रुपये पर चल रहा है. 

इसके पहले 7 मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी. और 22 मार्च को भी प्रति सिलेंडर कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गयी थी.

बता दें कि 1 मई को गैस सप्लाई कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी की थी. तब हर सिलेंडर पर 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की हुई थी और 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,253 से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई. वहीं, पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये हुआ था. जिसकी वजह से होटल और ढाबा मालिकों के ऊपर बोझ बढ़ गया. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन