दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगी हैं DTC की 150 इलेक्ट्रिक बसें, बीजेपी ने CM पर लगाया गलत क्रेडिट लेने का आरोप



दिल्ली : राजधानी दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़नी शुरू हो गई हैं. मंगलवार को सीएम केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए डीटीसी के बेड़े में नई 150 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की थीं. इन बसों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इन्द्रप्रस्थ डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पहले 3 दिन यानी 26 मई तक इन बसों में लोग फ़्री में सफ़र कर पायेंगे. 

वहीं इन बसों को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अभी और भी इलेक्ट्रिक बसें आयेंगी, इसके लिये पीएम मोदी का धन्यवाद जिनकी वजह से ये बसें आ रही है. आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का क्रेडिट चोर मुख्यमंत्री इस काम का भी खुद ही क्रेडिट ले रहे है. 

बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी दिल्ली सरकार पर क्रेडिट लेने का आरोप लगाते हुये कहा कि पैसा केंद्र का और वाहवाही केजरीवाल लूटने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुये कहा कि सारा क्रेडिट उनका बस दिल्ली वालों का भला होना चाहिये. 

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन